चक्रधरपुर : 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने नदी से बालू के उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया दिया है। इसके बावजूद बालू माफिया पोड़ाहाट अनुमंडल में खुलेआम बालू का उत्खनन और तस्करी कर रहे हैं। इसी बीच पोड़ाहाट की अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी को गुप्त सूचना मिली कि बालू माफिया सक्रिय हैं और गुदड़ी से बालू की तस्करी कर रहे हैं। सूचना महत्वपूर्ण थी, इसलिए एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी मंगलवार को देर रात छापेमारी करने निकल गईं। एसडीओ ने चक्रधरपुर-गोइलकेरा

मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर और सोनुवा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह लगभग 3.30 बजे बालू लदे 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा और उन्हें जब्त कर थाना ले गई। इनमें से 5 ट्रैक्टर को चक्रधरपुर थाना और 3 ट्रैक्टर को सोनुवा थाना के सुपुर्द कर दिया। एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की इस कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया। जबकि, छापेमारी की खबर मिलते ही कई बालू लदे ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची-पक्की सड़क होकर भागने में सफल रहे। जब्त वाहनों के विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेजा जा रहा है।
विभागीय मिलीभगत से चल रहा है बालू का अवैध कारोबार
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोइलकेरा व गुदड़ी स्थित कारो नदी के अवैध बालू घाटों से लगातार अवैध बालू का कारोबार धडल्ले से चल रहा है। बता दें कि पूर्व में भी एसडीओ ने छापेमारी अभियान चला कर दर्जन भर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया था। लेकिन, दो दिन में ही छूट गए, जिससे विभाग पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि एसडीओ के छापेमारी अभियान से कई बालू लदे वाहन पकड़े जाते हैं। इसके बावजूद बालू माफिया रात के अँधेरे में बालू का अवैध कारोबार करते रहते हैं। इससे सरकार को प्रतिदिन लाखों का राजस्व नुकसान भी होता है।
थाना के बगल से गुजरते बालू लदे ट्रैक्टर, नहीं होती है कोई कार्रवाई
जानकारों का कहना है कि पोड़ाहाट अनुमंडल के गुदड़ी और गोइलकेरा से थाना क्षेत्र से रोजाना 50 से 60 ट्रैक्टर-ट्रॉली बालू आते हैं। सभी बालू नदी से निकाल के गुदड़ी गोइलकेरा,सोनुवा थाना के बगल से रोजाना गुजरते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। इसमें अधिकांश बालू चक्रधरपुर आता है। यह ठीक थाना के बगल से चक्रधरपुर शहर में घुसते हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से बालू माफिया के हौसले बुलंद हैं।
एसडीओ ने जारी किया आदेश
एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा है कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Read Also- West Singhbhum : सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन पर लगा प्रतिबंध, मैदान हुआ सील