कैमूर : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी पर जा रही एक महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने पीठ में गोली मार दी। घायल महिला सिपाही की पहचान सरिता कुमारी के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है।
ड्यूटी पर जा रही थी सरिता, अपराधियों ने पीछे से किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरिता कुमारी मधेपुरा में ड्यूटी पर तैनात थी और रविवार को कुदरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बुलेट पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसकी पीठ में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक सरिता स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि अचानक अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी।
प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर
घायल सरिता कुमारी को तत्काल भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया।
डॉ. शाहिल राज, भभुआ सदर अस्पताल ने बताया कि पीड़िता की पीठ में गोली फंसी हुई है। मामला गंभीर है, इसलिए उसे बनारस रेफर किया गया है।
किराये के मकान में रहती थी, मूल निवासी करमचट थाना क्षेत्र की
सरिता कुमारी भीतरी बांध, करमचट थाना क्षेत्र की मूल निवासी थी और कुदरा में किराये के मकान में रहती थी। उसकी ड्यूटी मधेपुरा में थी और वह हर सप्ताह ट्रेन से यात्रा करती थी।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के तुरंत बाद कुदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है। अब तक कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।