Home » तेज प्रताप यादव की बगावत! सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी, परिवार और पार्टी पर लगाया साजिश का आरोप

तेज प्रताप यादव की बगावत! सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी, परिवार और पार्टी पर लगाया साजिश का आरोप

इससे तेज प्रताप बेहद आहत हैं और अब वे इसे साजिश का हिस्सा बता रहे हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट, कहा – “अब अंत मैं करूंगा”

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब खुलकर बगावत का रास्ता चुन लिया है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बेहद भावुक और तीखा पोस्ट शेयर करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। उन्होंने अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का गंभीर आरोप लगाया है।

पारिवारिक विवाद से आहत तेज प्रताप, खुद को बताया ‘शिकार’
तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी अनुष्का यादव के निजी रिश्तों को लेकर बीते कुछ समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है। कहा जा रहा है कि इस पूरे मामले के बाद तेज प्रताप को न सिर्फ पार्टी, बल्कि परिवार से भी किनारे कर दिया गया है। इससे तेज प्रताप बेहद आहत हैं और अब वे इसे साजिश का हिस्सा बता रहे हैं।

X पर साझा किए गए पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा:
“मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने किया है, अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना, सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं…”

चुनावी समय में तेज प्रताप की रणनीति से पार्टी में मचा हड़कंप
तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। पार्टी के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक बन सकती है क्योंकि एक तरफ संगठन चुनाव की तैयारी में जुटा है और दूसरी ओर पार्टी सुप्रीमो के बेटे द्वारा इस तरह की खुली बगावत पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रही है।

अब सबकी निगाह इस पर है कि तेज प्रताप यादव आखिर सुप्रीम कोर्ट का रुख क्यों करना चाहते हैं? क्या यह कोई कानूनी लड़ाई की तैयारी है या फिर पार्टी और परिवार पर दबाव बनाने की रणनीति? इसका खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है।

Related Articles