गयाजी में अचानक बढ़े फल्गु नदी के जलस्तर से मचा हड़कंप
रांचीः बिहार-झारखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिससे दोनों राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिहार के गया जिले में लगातार हो रही बारिश से फल्गु नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई लोग मुश्किल में फंस गए।
गया जिले के मानपुर प्रखंड में फल्गु नदी में आई बाढ़ से अफरातफरी मच गई। मानपुर के पचंदेवधाम घाट के समीप बने नए फोर लेन पुल के नीचे सो रहे 12 खानाबदोश लोग अचानक बाढ़ के पानी से घिर गए। नदी के तेज बहाव से घबराकर सभी मदद के लिए चिल्लाने लगे, जिससे पुल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराक युवकों ने भी राहत कार्य में हाथ बंटाया। पुल पर मौजूद लोग रस्सियों की मदद से फंसे हुए लोगों को निकालने लगे। कुछ ही देर बाद एसडीआरएफ ने नाव के सहारे पुल के नीचे फंसे सभी 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हालांकि इस हादसे में खानाबदोशों के साथ मौजूद तीन बकरियां और उनका अन्य सामान फल्गु नदी की तेज धारा में बह गया।
भारी बारिश के चलते नदी के किनारे सतर्कता बरतने की अपील प्रशासन ने जनता से की है।