Home » Delhi Crime : कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाला कोलकाता से गिरफ्तार

Delhi Crime : कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाला कोलकाता से गिरफ्तार

Delhi News : एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर निकाल लेते थे पैसे, गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर थाना की टीम ने कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी असद अली अब्बास मदद के बहाने पीड़ितों के मोबाइल में एपीके फाइल भेजकर उनके फोन हैक कर बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ गृह मंत्रालय के पोर्टल पर पांच शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था, जिसे उनके घर डिलीवर किया जाना था। डिलीवरी के दिन पीड़ित घर पर नहीं थे, इसलिए डिलीवरी बॉय कार्ड वापस ले गया। पीड़ित ने गूगल पर डिलीवरी ऐप के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा और उस नंबर पर संपर्क किया।

कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव ने पीड़ित से नए पते पर कार्ड डिलीवरी के लिए पांच रुपये का भुगतान करने को कहा। भुगतान न होने पर एग्जिक्यूटिव ने एक एपीके फाइल भेजी और उसे डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़ित ने फाइल डाउनलोड की, लेकिन भुगतान सफल नहीं हुआ। इस बीच उनके खाते से 50 हजार रुपये निकल गए।

पीड़ित की शिकायत पर जांच में पता चला कि आरोपी ने पीड़ित का फोन हैक कर पेटीएम से पैसे निकाले थे। पीड़ित ने लेनदेन के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे, जिनकी मदद से एक यूपीआई आईडी की पहचान हुई। टेक्निकल सर्विलांस और छापेमारी के बाद पुलिस ने कोलकाता से असद अली अब्बास को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।

Read Also: Operation Kavach 8.0 : 24 घंटे में दिल्ली पुलिस की 1040 जगहों पर छापेमारी, 139 नशा तस्कर गिरफ्तार

Related Articles