Jamshedpur News : सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के साथ सोमवार को एक बड़ा धोखा हुआ है। रांची की एक कथित कंपनी ने धनबाद, बोकारो, रामगढ़ समेत कई जिलों से युवकों को जमशेदपुर के साकची में जुबिली पार्क में बुलाया, लेकिन तय समय पर कंपनी का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा।
सोमवार की सुबह 10 बजे सभी युवकों को साकची में रिपोर्ट करने को कहा गया था। युवक समय से पहले ही पहुंच गए, लेकिन शाम 4 बजे तक किसी का अता-पता नहीं था। परेशान युवक यहां-वहां भटकते रहे, लेकिन कंपनी से जुड़ा कोई व्यक्ति मिलने नहीं आया।
रामगढ़ से आए रमेश मुर्मू ने बताया कि वह बस से जमशेदपुर आए थे। कुछ युवक ट्रेन से भी पहुंचे थे। लेकिन जब यहां आए तो पता चला कि यह सब एक छलावा था। युवकों ने बताया कि वे जिस व्यक्ति सोनू के संपर्क में थे, वह अब फोन नहीं उठा रहा है।
सभी युवक मायूस होकर अपने घरों को लौटने लगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले ताकि आगे किसी और के साथ ऐसा धोखा न हो।
Read Also: कारोबारी से धोखाधड़ी: दो साल से 10 लाख रुपये बकाया, FIR दर्ज