Home » Ranchi News : रांची रेलवे स्टेशन पर RPF का विशेष सघन जांच अभियान, सुरक्षा के लिए उठाए गए कड़े कदम

Ranchi News : रांची रेलवे स्टेशन पर RPF का विशेष सघन जांच अभियान, सुरक्षा के लिए उठाए गए कड़े कदम

Jharkhand News : जांच अभियान के तहत यात्रियों के बैग, प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर में रखे कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े वाहन और स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों की विधिवत तलाशी ली गई।

by Rakesh Pandey
Ranchi railway station investigation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची रेलवे स्टेशन पर संभावित विस्फोटक पदार्थों की जांच और विध्वंस विरोधी उपायों के तहत विशेष सघन जांच अभियान चलाया। यह अभियान आरपीएफ डीएससी पवन कुमार के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा संचालित किया गया।

Ranchi News : प्लेटफॉर्म से लेकर पार्किंग तक हुई गहन जांच

अभियान के तहत यात्रियों के बैग, प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर में रखे कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े वाहन, और स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों की विधिवत तलाशी ली गई। इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों और स्टेशन की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।

कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। आरपीएफ अधिकारियों ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि रेल प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में भी ऐसे सघन सुरक्षा अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे।

Ranchi News : यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

रेलवे प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए तकनीकी संसाधनों और प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से समय-समय पर सुरक्षा जांच अभियान चलाए जाते हैं।

Read Also- Ranchi Railway Station : रांची रेलवे स्टेशन पर 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन ‘नार्कोस’ की बड़ी सफलता

Related Articles