RANCHI (JHARKHAND): रामगढ़ जिले के करमा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर झारखंड की सियासत गरमा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हादसे पर दुख व्यक्त किया। इसके बाद कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी को यह हादसा हत्या जैसा प्रतीत होता है, तो उन्हें सीधे-सीधे देश के कोयला मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि करमा प्रोजेक्ट CCL के अंतर्गत आता है, जो कि केंद्र सरकार के अधीन है। ऐसे में जिम्मेवारी केंद्र की बनती है।
क्या कर रही थी सीआईएसएफ
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि दिन के उजाले में अवैध खनन हो रहा था, तो CISF जो CCL की सुरक्षा में तैनात रहती है, वह क्या कर रही थी? राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार में अगर रेल दुर्घटना होती है तो रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं, बॉर्डर फेल होता है तो गृह मंत्री जिम्मेदार नहीं और अवैध खनन होता है तो कोयला मंत्री भी जिम्मेदार नहीं तो फिर जवाबदेही किसकी होगी? राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा अपनी जिम्मेदारी से भागती है और हर गलती का दोष विपक्ष पर मढ़ देती है। उन्होंने कहा कि जनता अब इन बातों को समझ चुकी है और झूठे बयानों से सच्चाई नहीं छुपाई जा सकती।