

नई दिल्ली क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट परिसर के पास एक बड़े ऑपरेशन में कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी परवेज़ आलम उर्फ पंडित (45) को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में 32 जघन्य अपराधों में शामिल यह अपराधी 2016 में राजस्थान के भरतपुर में दर्ज लूट और अपहरण के मामले में 9 साल से फरार था।

इसके खिलाफ 15,000 रुपये का इनाम भी घोषित था। डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि मुरादाबाद (यूपी) के मैनाथर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर परवेज़ आलम 2006 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। नशे की लत के चलते उसने हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों को अंजाम दिया। 2011 में दिल्ली के निजामुद्दीन में उसने अपने साथियों सुफियान और आरिफ के साथ एक टैक्सी ड्राइवर को जहर देकर अपहरण किया और उसकी गाड़ी व नकदी लूट ली।

इसी तरह 2016 में भरतपुर में टैक्सी ड्राइवर को बंधक बनाकर उसका सामान और गाड़ी लूटी।क्राइम ब्रांच की डब्ल्यूआर-द्वितीय टीम, जिसमें इंस्पेक्टर अक्षय गहलोत, एसआई रवि, एचसी विनोद, एचसी संदीप कादियान और एचसी नवीन शामिल थे, ने एसीपी राजपाल डबास की निगरानी में महीनों तक निगरानी के बाद परवेज़ को साकेत कोर्ट के पास जाल बिछाकर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने अपराध कबूल किए हैं। यह गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच की अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हिस्सा है।

Read Also: Delhi Crime : आदर्श नगर में गोलीबारी; नाबालिग को लगी दो गोलियां, जांच में जुटी पुलिस
