Home » Delhi Crime News: भाई ने ही की थी हत्या, कमरे में मिला था सड़ चुका शव

Delhi Crime News: भाई ने ही की थी हत्या, कमरे में मिला था सड़ चुका शव

न्यू उस्मानपुर में रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट

by Yugal Kishor
crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय इरशाद आलम के रूप में की है। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी इरशाद ने खुलासा किया कि उसका अपने बड़े भाई इदरीश के साथ लंबे समय से रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। वारदात वाले दिन भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर इरशाद ने गुस्से में आकर चाकू से इदरीश पर कई वार किए और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह चाकू और मृतक का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, गत रविवार को न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के ई-75, तीसरा पुश्ता में एक बंद किराए के कमरे से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कमरा खोलने पर फर्श पर एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिले के हजारी गांव का रहने वाला था।

Read Also: पश्चिम विहार के एक्शन बालाजी अस्पताल में दो मजदूरों की मौत कार्बन फिल्टर मरम्मत के दौरान हादसा, पुलिस ने शुरू की जांच 

Related Articles