Home » RANCHI NEWS: झमाझम बारिश में बह गया बटन तालाब का किनारा, कॉलोनी में घुसा पानी, पंचशील नगर फिर डूबा

RANCHI NEWS: झमाझम बारिश में बह गया बटन तालाब का किनारा, कॉलोनी में घुसा पानी, पंचशील नगर फिर डूबा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के कारण बटन तालाब का किनारा बह गया, जिसके चलते आसपास के इलाके पानी में डूब गए। इस वजह से आसपास के इलाके में जलजमाव हो गया। वहीं सड़कें भी ध्वस्त हो गई। बटन तालाब का किनारा टूटने से तालाब का पानी सड़क पर फैल गया है। इसके कारण सड़कें टूट गई हैं और गड्ढों में पानी भरने से हादसों की आशंका बढ़ गई है। हालांकि शिकायत के बाद रांची नगर निगम की टीम पहुंची। इसके बाद टीम बचाव कार्य में जुट गई है।

पंचशील नगर समेत कई इलाके जलमग्न

वहीं पंचशील नगर समेत हरमू के कई इलाके एक बार फिर जलमग्न हो गए हैं। घरों में पानी घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कॉलोनी की सड़कें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। मुख्य सड़क पर जल जमाव से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।पंचशील नगर के स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बार थोड़ी सी बारिश में ही सड़क पर पानी भर जाता था, लेकिन इस बार हालात बदतर हो गए। घरों में घुटनों तक पानी भर गया है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से जल्द जल निकासी की मांग की है, ताकि संक्रमित बीमारियों का खतरा न बढ़े।

जल जमाव वाली स्थिति से लोग परेशान

हरमू कॉलोनी, अशोक नगर और अन्य इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नालियों की सफाई के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है। कई घरों में सीवर का पानी घुस गया है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। नगर निगम ने दावा किया था कि मानसून से पहले युद्धस्तर पर नालियों की सफाई कराई गई है। बारिश के दौरान भी युद्धस्तर पर सफाई कराई गई। जिससे कि पानी का बहाव सामान्य बना रहे, लेकिन जल जमाव हो रहा है।

शिकायत पर भेजी जा रही टीम

नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही जल निकासी के लिए टीम भेजी जा रही है। निगम के सिटी मैनेजर ने कहा कि हमारी टीम लगातार इलाकों का निरीक्षण कर रही है। जहां भी जलजमाव की शिकायत मिल रही है, वहां मोटर पंप से पानी निकाला जा रहा है। बटन तालाब के किनारे की मरम्मत कराई जाएगी ताकि और पानी का रिसाव न हो। वहीं कई पार्षदों का कहना है कि इस क्षेत्र में ड्रेनेज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन काम रुका हुआ है। ऐसे में हर बारिश में लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: स्वास्थ्य विभाग ने माना राज्य में डॉक्टरों की है कमी, जानें और कितने डॉक्टरों की है जरूरत



Related Articles