रांची: खूंटी जिला परिषद के सदस्य मसीह गुड़िया को शनिवार को रांची पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रांची के चुटिया थाना पुलिस द्वारा की गई, जिसमें मसीह गुड़िया को खूंटी जिला परिषद कार्यालय स्थित उनके चेंबर से हिरासत में लिया गया।
महिला ने लगाया गंभीर आरोप
चुटिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने मसीह गुड़िया पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला ने इस संबंध में चुटिया थाने में विधिवत शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
जिला परिषद सदस्यों ने की थी कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर 9 जुलाई को खूंटी जिला परिषद के 10 में से 7 सदस्यों ने जिला उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को लिखित आवेदन सौंपा था। आवेदन में उन्होंने कहा था कि मसीह गुड़िया पर लगे गंभीर आरोपों से न केवल जिला परिषद की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि आमजन में जनप्रतिनिधियों की साख पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
रांची लाया गया आरोपी जनप्रतिनिधि
गिरफ्तारी के बाद चुटिया थाना की पुलिस टीम मसीह गुड़िया को लेकर खूंटी से रांची के लिए रवाना हो गई। अब इस मामले में आगे की जांच रांची पुलिस द्वारा की जाएगी।
Also Read: Chatra News: मुखिया पर आवास का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, भुइयां समाज ने किया डीसी ऑफिस का घेराव