Palamu News: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह प्राधिकरण की अध्यक्ष समीरा एस ने की।
बैठक में बारिश से उत्पन्न हालात की समीक्षा की गई और फैसला लिया गया कि 17 जुलाई (गुरुवार) को जिले के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी बीडीओ और सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में हालात पर लगातार नजर रखने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि मोटर पंप के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। इसके लिए एक समर्पित टीम गठित करने की बात भी कही गई है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बारिश के कारण अगर कहीं पेड़ गिर जाए तो तत्काल उसे हटाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही सिविल सर्जन को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती कर दी गई है, और लगातार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है।
सांप काटने और जलजनित बीमारियों के मामलों पर भी चर्चा की गई। यह पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग झाड़-फूंक और घरेलू उपचार में कीमती समय गंवा देते हैं, जिससे उनकी जान चली जाती है। इसे लेकर सिविल सर्जन और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को मिलकर जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपदा से प्रभावितों को राहत राशि
वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत जिले में विभिन्न आपदाओं से प्रभावित लोगों को सहायता राशि की स्वीकृति दी गई।
- वज्रपात से मृत 9 लोगों के परिजनों को 36 लाख रुपये
- वज्रपात में मृत 2 मवेशियों के लिए 69,500 रुपये
- नदी में डूबने से मृत 6 लोगों के परिजनों को 24 लाख रुपये
- सर्पदंश से मृत 6 व्यक्तियों के परिजनों को 24 लाख रुपये
- सड़क दुर्घटना में मृत 41 व्यक्तियों के आश्रितों को 41 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Read Also: गैर-शैक्षणिक कार्यों के बढ़ते बोझ से पढ़ाई हो रही बाधित, प्राथमिक शिक्षकों में असंतोष