Home » Giridih News: गिरिडीह दौरे पर पहुंचीं विधायक कल्पना सोरेन, विकास योजनाओं की समीक्षा और छात्रों को दी प्रेरणा

Giridih News: गिरिडीह दौरे पर पहुंचीं विधायक कल्पना सोरेन, विकास योजनाओं की समीक्षा और छात्रों को दी प्रेरणा

Giridih news in hindi: छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, कहा- ‘ईमानदारी और अनुशासन ही असली रास्ता।’

by Reeta Rai Sagar
Kalpana Soren chairs review meeting with officials in Giridih
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा क्षेत्र की विधायक और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गिरिडीह पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले गिरिडीह परिसदन भवन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उनके समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।


इसके बाद विधायक कल्पना सोरेन गांडेय के लिए रवाना हुईं, जहां उन्होंने क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

+2 विद्यालय में छात्रों से संवाद, शिक्षा के प्रति किया प्रेरित

गांडेय दौरे के दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने बेंगाबाद स्थित +2 विद्यालय का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने छात्रों के साथ खुलकर संवाद किया और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। एक मोटिवेशनल सत्र के दौरान कल्पना सोरेन ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से कहा, “जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और निरंतर प्रयास ही आपको मंजिल तक पहुंचा सकते हैं।”

उनकी बातों ने छात्रों में उत्साह भर दिया। बच्चे खुलकर सवाल पूछते नजर आए और कल्पना सोरेन ने बड़ी आत्मीयता से सभी सवालों के जवाब दिए। इस प्रेरणादायक सत्र ने छात्रों के मनोबल को नई ऊंचाई दी और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की दिशा में मार्गदर्शन मिला।

बैठक में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर डीडीसी स्मृता कुमारी, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीएसई वसीम अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी और विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से छात्रों को न सिर्फ दिशा मिलती है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

Also Read: Kalpana Soren : कल्पना सोरेन की दो टूक– योजनाएं कागजों से निकलकर जमीन पर दिखें

Related Articles

Leave a Comment