गया: बिहार के गया जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। होमगार्ड बहाली में शामिल होने आई 26 वर्षीय महिला अभ्यर्थी के साथ चलती एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना बोधगया में हुई जब युवती शारीरिक परीक्षण के दौरान बेहोश हो गई थी।
कैसे हुई पूरी घटना?
युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एम्बुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस में मौजूद ड्राइवर, टेक्नीशियन और अन्य लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। पीड़िता के होश में आने के बाद उसने पुलिस को बताया कि कम से कम चार लोग इस कृत्य में शामिल थे।
तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला
घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या इसे आप राक्षस राज कहेंगे या मोदी-नीतीश का कुशासन? एक बेटी एंबुलेंस में गैंगरेप की शिकार हुई और सरकार मौन है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम की चुप्पी को “आपराधिक” करार दिया और कहा कि बिहार में माताओं-बहनों की अस्मिता रोज लूटी जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई – 2 गिरफ्तार, SIT गठित
बोधगया थाना में FIR दर्ज होने के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT का गठन किया। अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एंबुलेंस का ड्राइवर और टेक्नीशियन शामिल हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर छापेमारी तेज कर दी है।
बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह घटना बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवा का अपराध के लिए इस्तेमाल जनता में आक्रोश का कारण बना हुआ है।