RANCHI: झारखंड सरकार द्वारा झुग्गी-बस्तियों में संचालित ‘अटल मोहल्ला क्लीनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा क्लीनिक’ रखने के फैसले पर भाजपा ने तीखा विरोध जताया है। शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने इस निर्णय को स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में एक गहरी साजिश करार दिया। प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
निर्मल हृदय संस्था पर लगे आरोप
बाउरी ने कहा कि भाजपा मदर टेरेसा की सेवा भावना का सम्मान करती है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि उनकी संस्था ‘निर्मल हृदय’ पर बच्चा चोरी और धर्मांतरण के गंभीर आरोप लगे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार आने वाले दिनों में इन क्लीनिकों का संचालन ऐसे स्वंयसेवी संगठनों के हवाले कर सकती है, जो धर्मांतरण में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य की स्थापना कर राज्यवासियों के सपनों को साकार किया था। उनके नाम पर शुरू हुई अटल क्लीनिकों को हटाना जनता की भावनाओं से खिलवाड़ है। बाउरी ने चेतावनी दी कि भाजपा इस नाम परिवर्तन को लेकर न तो सदन में चुप बैठेगी, न ही सड़क पर। यह विरोध व्यापक आंदोलन का रूप लेगा।
अमर बाउरी ने यह भी सवाल उठाया कि यदि हेमंत सरकार इस नाम परिवर्तन को उचित मानती है, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वयं मीडिया के सामने आकर इसकी घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में मदर टेरेसा का कोई बड़ा योगदान नहीं रहा, ऐसे में उनके नाम पर स्वास्थ्य केंद्र चलाना केवल धार्मिक एजेंडा साधने का प्रयास है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: युवती पर फेंका तेजाब, अस्पताल में कराया गया भर्ती