Home » Latehar: कोयला साइडिंग पर आगजनी करने वाले राहुल दुबे गिरोह के 6 अपराधी हुए गिरफ्तार

Latehar: कोयला साइडिंग पर आगजनी करने वाले राहुल दुबे गिरोह के 6 अपराधी हुए गिरफ्तार

Latehar News in hindi: चंदवा, बालूमाथ और बरियातू थाना क्षेत्र में फैला रखी थी दहशत.

by Reeta Rai Sagar
Police arrests 6 criminals of Rahul Dubey gang for coal truck arson in Latehar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar: लातेहार पुलिस ने कोयला साइडिंग पर ट्रकों में आग लगाने और क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले कुख्यात अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लातेहार पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और सभी आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बालेश्वर कुमार और शंकर महतो (हजारीबाग), बबलू कुमार (रांची), मनोज कुमार साहू (लातेहार), मुकेश कुमार (बालूमाथ), और सागर कुमार (बरवाडीह) के तौर पर हुई है। ये सभी राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।

बालेश्वर और शंकर पूर्व में अमन साव गिरोह से भी जुड़े रहे

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बालेश्वर कुमार और शंकर महतो, दो कुख्यात अपराधी हैं। जिनका अतीत में अमन साव गिरोह से भी गहरा संबंध रहा है। ये अपराधी युवाओं को पैसे का लालच देकर अपराध की ओर धकेलते थे।

पुलिस ने बरामद किया हथियार और गोलियां

पुलिस ने हिरासत में लिए गए अपराधियों के पास से एक पिस्तौल और कुछ गोलियां भी बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी चंदवा, बालूमाथ और बरियातू थाना क्षेत्रों में स्थित कोयला साइडिंग पर ट्रकों में आग लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

एसपी ने युवाओं से की अपील: अपराध से रहें दूर

एसपी कुमार गौरव ने युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे गिरोहों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि अपराध का रास्ता उन्हें कभी शांति और स्थायित्व नहीं देगा। पुलिस की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई है।

Also Read: Jamshedpur News : जमशेदपुर में प्रार्थना सभा में बाधा पहुंचाने और श्रद्धालुओं को हिरासत में लेने का आरोप, मामले में कार्रवाई की मांग

Related Articles

Leave a Comment