Home » चाईबासा में संपन्न हुई 27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप

चाईबासा में संपन्न हुई 27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप

Chaibasa : खिलाड़ियों को डीआईजी ने दी और मेहनत करने की प्रेरणा, 213 खिलाड़ियों ने लिया था भाग

by Rajeshwar Pandey
SR Rungta Memorial Badminton Championship 2025 Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa: चाईबासा में आयोजित 27वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का सफलतापूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार मेहनत करें। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का आह्वान किया।

डीआईजी किस्पोट्टा ने पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और एसआर रूंगटा ग्रुप की भी सराहना की, जो पिछले 27 वर्षों से इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर रहे हैं। उनके प्रयासों से जिले के कई खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में कुल 213 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो विभिन्न 17 आयु वर्गों में आयोजित की गई थी। नंदलाल रूंगटा और मुकुंद रूंगटा के नेतृत्व में एसआर रूंगटा ग्रुप ने जिले में बैडमिंटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

विजेताओं को बधाई देते हुए एएसपी पारस राणा ने कहा कि जूनियर खिलाड़ियों को अब सीनियर खिलाड़ियों को चुनौती देने की दिशा में आगे बढ़ना होगा ताकि वे अपने खेल में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

समारोह के दौरान जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अशोक जोशी ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

पुरस्कार वितरण समारोह में डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एएसपी पारस राणा, शिव रतन जोशी, अनिल दोदराजका, पी सेनगुप्ता, नवनीत ठक्कर, विनय कुमार निषाद, आनंद विश्वकर्मा, सोहनलाल मूंधड़ा, वरिष्ठ खिलाड़ी जितेंद्र बानरा, चंद्रजीत झा, रियाद अहमद, राहुल कुमार, मैच रेफरी जगदीश जामुदा, सुशील पुरती, अम्पायर बलराम मुंदुइया, मुकेश बारी, जगदीश बानरा, सुब्रत दास, संजय हेंब्रम, मनीष देवगम, रियाज अहमद समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन जगदीश जामुदा ने किया।

Read Also: Shibu Soren : झारखंड नामकरण के नायक थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, ‘वनांचल’ नाम के खिलाफ बुलंद की थी आवाज

Related Articles

Leave a Comment