घाटशिला : गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत के चाणंडरी गाँव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ चांण्डिल मुख्य कैनाल में डूबने से 55 वर्षीय सालगे टुडू की मौत हो गई।
शौच के लिए गई थी महिला, फिसलकर गिरी
मृतका के पति लखी टुडू ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह शौच के लिए कैनाल के पास गई थी। इसी दौरान कैनाल की सीढ़ी से उतरते समय वह फिसलकर पानी में गिर गईं और डूब गईं। गाँव के कुछ लोग सुबह जब कैनाल के पास पहुँचे, तो उन्होंने महिला को डूबा हुआ देखा और तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद गालूडीह पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची, लेकिन तब तक परिवार के लोग सालगे टुडू के शव को कैनाल से निकालकर घर ले आए थे।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
जब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू करने और पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो परिजनों ने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने गालूडीह थाना में एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए यह स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी का कोई दोष नहीं है और वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते।
पुलिस ने फिलहाल परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की है।
Read Also: Ghatshila Road Accident : साइकिल सवार व्यक्ति की घाटशिला मुख्य सड़क पर गिरने से हुई मौत