Home » Pipraich News : नशेढी युवक की बंद घर में सड़ी लाश मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Pipraich News : नशेढी युवक की बंद घर में सड़ी लाश मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Pipraich News : कमलेश उपाध्याय लंबे समय से शराब की लत का शिकार था। शराब की लत ने उसकी जिंदगी को इस कदर निगल लिया कि मां, पत्नी और भाई तक ने उसका साथ छोड़ दिया।

by Anurag Ranjan
Murder in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पिपराइच (गोरखपुर): पिपराइच के ग्राम पिपरा बसंत में एक खंडहरनुमा मकान से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों ने जब वहां झांका, तो 40 वर्षीय युवक कमलेश उपाध्याय की सड़ी-गली लाश देखकर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय देवी उपाध्याय के पुत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुरी आदतों ने छीन ली जिंदगी

जानकारी के मुताबिक, कमलेश उपाध्याय लंबे समय से शराब की लत का शिकार था। शराब की लत ने उसकी जिंदगी को इस कदर निगल लिया कि मां, पत्नी और भाई तक ने उसका साथ छोड़ दिया। पत्नी अपनी बेटी को लेकर अलग हो गई, जबकि मां सुभावती और भाई गोलू नेपाल में रहने लगे।

संपत्ति बेचकर करता था शराबखोरी

ग्रामीणों के अनुसार कमलेश ने अपने गांव पिपरा बसंत की खेती योग्य जमीन बेच दी थी और पूरी रकम शराब में उड़ा दी। वह कुष्ठ रोग से भी पीड़ित था, जिससे समाज और गांव में पूरी तरह उपेक्षित हो गया था। उसका मकान जर्जर हो चुका था और चारों ओर झाड़-झंखाड़ उग आए थे।

पांच दिन से था लापता

ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश को शुक्रवार को आखिरी बार गांव में देखा गया था। उसके बाद से वह लापता था। मंगलवार रात को मकान से तेज दुर्गंध आने लगी, तो आसपास के लोग घबरा गए। जब लोग मकान में घुसे, तो देखा कि शव बुरी तरह सड़ चुका था और कीड़े व जानवरों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था।

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे एसआई सचिन पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। ग्रामीणों का मानना है कि या तो अधिक शराब पीने या फिर किसी विषैले जीव के काटने से उसकी मौत हुई होगी।

Read Also : Sahibganj Crime Breaking : साहिबगंज में भूमि विवाद को लेकर तीन लोगों की निर्मम हत्या, आरोपी ने खुद किया आत्मसमर्पण

Related Articles