नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में देर रात इलाके में वर्चस्व को लेकर चल रहे पुराने विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के युवक समीर पर चाकू से जानलेवा हमला (Stabbing Incident) कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल समीर को तत्काल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घायल के दोस्त मोहम्मद फरहान के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे मोहम्मद फरहान रानी मैरिज होम के सामने अपने दोस्त समीर का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान समीर अपने दो अन्य दोस्तों, भूरा और आदिल, के साथ मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचा। समीर ने किसी को फोन कर अदनान नामक युवक के बारे में पूछा और पता चला कि अदनान उनके साथ है। इसके बाद समीर, फरहान, आदिल और भूरा के साथ चंदू नगर की गली नंबर दो, श्री राम गली में एक मकान के सामने अदनान से मिलने पहुंचा। वहां सलमान, नूरैन, अमन और अदनान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। वहां पहुंचते ही सलमान, नूरैन और अमन ने समीर पर चाकू (Stabbing Incident)से हमला कर दिया।
हमलावरों ने समीर को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। फरहान ने स्थानीय लोगों की मदद से समीर को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज (Stabbing Incident) कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस आरोपियों के साथ ही घायलों के भी आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
Read Also: CRIME NEWS: साउथर्न रेंज क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, केबल चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार