Home » Dhanbad News: धनबाद जेल में लगाया गया विशेष आधार पंजीकरण शिविर, 50 कैदियों को मिला पहचान पत्र

Dhanbad News: धनबाद जेल में लगाया गया विशेष आधार पंजीकरण शिविर, 50 कैदियों को मिला पहचान पत्र

कैदियों के लिए ऐतिहासिक पहल, अब आधार कार्ड से होगी रिहाई में तेजी.

by Reeta Rai Sagar
Aadhaar card camp in Dhanbad Jail.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad: धनबाद जिला कारागार में गुरुवार को विशेष आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 बंदियों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया गया। इस पहल की जानकारी धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सचिव मयंक तुषार टोप्पो ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JLSA) के तत्वावधान में और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-DLSA अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर किया गया।

कैदियों की मांग पर शुरू हुई प्रक्रिया

यह पहल तब शुरू हुई जब कई कैदियों ने जेल परिसर में ही आधार पंजीकरण कराने के लिए आवेदन दिए थे। जेल प्रशासन और आधार कार्ड केंद्र प्रबंधक प्रदीप एकघरा के सहयोग से 50 कैदियों के आधार कार्ड सफलतापूर्वक बनाए गए।

रिहाई प्रक्रिया में आएगी तेजी

न्यायाधीश तिवारी ने कहा कि इस तरह के शिविर से अब कैदियों को जेल में ही पहचान पत्र उपलब्ध हो सकेगा।

सचिव टोप्पो ने बताया कि आधार कार्ड होने से कैदियों की रिहाई प्रक्रिया तेज होगी। कुछ कैदियों को अदालत से जमानत मिल चुकी है, लेकिन आधार न होने के कारण वे अभी भी जेल में हैं। अब न्यायालय के निर्देश पर ऐसे कैदी तुरंत रिहा किए जाएंगे।

जेल प्रशासन के प्रयास सराहनीय

शिविर की सफलता में संभागीय जेल के अधिकारियों एम.के. गुप्ता, अरुण कुमार, सौरव सरकार, राजेश सिंह और विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Also REad: दक्षिण सूडान में बनेगा IIT (ISM) Dhanbad के पूर्व छात्र और भूकंप वैज्ञानिक डॉ. हर्ष के. गुप्ता के नाम पर पहला भूकंप वेधशाला केंद्र

Related Articles

Leave a Comment