

Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी जमशेदपुर स्थित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 13 अगस्त को अपना वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर XLRI की सोशल इनिशिएटिव कमेटी Team SIGMA-oikos और ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से Fr. Prabhu Hall में आयोजित किया गया।

करुणा, एकजुटता और मानव सेवा की सच्ची मिसाल : डॉ. डोनाल्ड डी’सिल्वा
शिविर का उद्घाटन डीन (प्रशासन एवं वित्त) डॉ. (फादर) डोनाल्ड डी’सिल्वा एसजे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन करुणा, एकजुटता और मानव सेवा की सच्ची मिसाल है।

XLRI की परंपरा और वैश्विक लक्ष्य से जुड़ाव
डॉ. (फादर) डोनाल्ड डी’सिल्वा ने कहा, “XLRI में सेवा केवल एक मूल्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। यह पहल समाज की भलाई और ‘The Greater Good’ के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह वार्षिक रक्तदान शिविर न केवल XLRI की परंपरा है, बल्कि यह संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG-3 : Good Health & Well-Being और SDG-17 : Partnerships for the Goals) को भी सीधे तौर पर समर्थन देता है। XLRI अपने “Excellence with Integrity” मिशन को समाज से जोड़ कर वास्तविक रूप देता है और लगातार सकारात्मक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न कर रहा है।

25% अधिक भागीदारी, कई ने किया पहली बार रक्तदान
इस वर्ष शिविर में उत्साहजनक 25% अधिक भागीदारी देखने को मिली। इसमें HRM, BM, GMP और FPM प्रोग्राम के छात्रों के साथ-साथ XLRI के फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी और उनके परिजन भी शामिल हुए। खास बात यह रही कि कई प्रतिभागियों ने पहली बार रक्तदान कर XLRI की selfless service भावना को आगे बढ़ाया।
कैंसर व चैरिटेबल अस्पतालों में गरीब मरीजों को मिलेगा लाभ
शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया, जिससे 300 से ज्यादा जिंदगियों को बचाया जा सकेगा। संग्रहित रक्त कैंसर पीड़ितों, आपातकालीन मरीजों और सरकारी व चैरिटेबल अस्पतालों में इलाज करा रहे गरीब मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।
