

Seraikela News : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षण संस्थान के आईटी विभाग में कार्यरत कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर घटी, जब बाइक पर सवार युवक यूनिवर्सिटी जा रहा था।

मृतक की पहचान सरायकेला जिले के नीमडीह के मुरुगडीह निवासी दिनेश कुमार महतो के रूप में हुई है। वह आईटी विभाग में कार्यरत था। उसके पास से उस संस्थान का पहचान पत्र (ID No. 496) भी बरामद किया गया।

हादसे की पूरी कहानी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश कुमार महतो अपनी बाइक (नंबर JH05CH-8108) से चौका की ओर से शिक्षण संस्थान जा रहा था। कांड्रा थाना के पास सड़क पार कर रही एक महिला को बाइक से हल्की टक्कर लग गई। इससे बाइक असंतुलित हो गई और दिनेश सड़क पर गिर पड़ा। गिरते समय उसके सिर में गंभीर चोट लगी और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से कांड्रा थाना पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

