RANCHI: अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोन्दली पोखर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को धक्का मारते हुए निकल गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अनगड़ा थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से आसपास के इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और पुलिस की लापरवाही के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।