

Palamu (Jharkhand) : डालटेनगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में मंगलवार को डाक विभाग की ओर से सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड परिमंडल डाक सेवाएं निदेशक आरवी चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि के तौर पर डाक जीवन बीमा (PLI) के डीडीएम अमित कुमार उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने की। संचालन अंगिका कुमारी और अश्विनी मिंज ने संयुक्त रूप से किया।

पलामू ने पार किया 6 करोड़ का लक्ष्य, हासिल किए 7.96 करोड़
डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने बताया कि डाक जीवन बीमा व्यवसाय के लिए पलामू डिवीजन को 6 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन 25 जुलाई को आयोजित कांटेस्ट में डाककर्मियों ने कड़ी मेहनत कर न सिर्फ लक्ष्य पूरा किया, बल्कि 7.96 करोड़ रुपए का बीमा व्यवसाय हासिल कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कर्मियों को मिला प्रोत्साहन और इंसेंटिव
मुख्य अतिथि आरवी चौधरी ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता सभी कर्मियों की सक्रियता और कड़ी मेहनत का नतीजा है। वहीं, डीडीएम अमित कुमार ने बताया कि डाक जीवन बीमा व्यवसाय करने वाले कर्मियों को विभाग की ओर से इंसेंटिव दिया जाएगा।

6 डाककर्मियों ने 1 लाख रुपए से अधिक इंसेंटिव अर्जित किया।
50 कर्मियों को अपने मासिक वेतन के बराबर इंसेंटिव मिलेगा।
192 कर्मियों का हुआ सम्मान, तीन जिलों का सराहनीय योगदान
बीमा व्यवसाय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 192 डाक कर्मियों को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि में पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के डाककर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया।
समारोह में शामिल हुए कई अधिकारी
कार्यक्रम में एएसपी सरोज सिंह, डाक निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय, अमर प्रताप सिंह, उत्तम कुमार, अखिलेश राम, रंजन, मुकेश, रूपेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, बीरेंद्र सिंह, अमित उपाध्याय समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
