Home » Ranchi Crime News : स्टूडेंट्स ने टीचर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Ranchi Crime News : स्टूडेंट्स ने टीचर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Jharkhand Hindi News : स्टूडेंट्स के अनुसार आरोपी के पास कई स्टूडेंट्स के अश्लील चैट और वीडियो उसके मोबाइल और लैपटॉप में सुरक्षित। शिक्षा सचिव और अन्य अधिकारियों को गुमनाम पत्र भेजकर दर्ज कराई शिकायत।

by Vivek Sharma
Ranchi Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रातू रोड स्थित अल्पसंख्यक स्कूल की स्टूडेंट्स ने टीचर अभिषेक कुमार सिन्हा पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। स्टूडेंट्स ने शिक्षा सचिव और अन्य अधिकारियों को गुमनाम पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। सोशल मीडिया पर मामला तेजी से वायरल होने के बाद देर रात रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

Ranchi Crime News : क्या लिखा है पत्र में

स्टूडेंट्स ने शिकायत में लिखा है कि आरोपी शिक्षक उनसे अश्लील बातें करता है, वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहता है और होटल ले जाने का दबाव डालता है। साथ ही ये भी आरोप है कि अब तक दर्जन भर से अधिक स्टूडेंट्स उसकी हरकतों का शिकार हो चुकी हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि सोमवार को उन्होंने पूरे मामले की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को दी, लेकिन प्रिंसिपल ने केवल एक चेतावनी पत्र देकर मामले को दबाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को गुमनाम पत्र लिखा।

Ranchi Crime News : ये भी है शिकायत

शिकायत में ये भी बताया गया है कि घटनाएं फरवरी 2024 से जारी थीं। दिसंबर 2024 में आरोपी शिक्षक की शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही उसने फिर से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। स्टूडेंट्स की माने तो आरोपी के पास कई स्टूडेंट्स के अश्लील चैट और वीडियो उसके मोबाइल और लैपटॉप में सुरक्षित हैं। जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए समिति बना दी गई है, जो अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में प्रिंसिपल को भी नोटिस भेज दिया गया है।

Read Also- Giridih Crime News : दोस्ती की आड़ में मौत : हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव, दोस्तों ने कबूला जुर्म

Related Articles

Leave a Comment