Home » Ghatshila News : मऊभंडार स्मेल्टर प्लांट और माइंस को चालू कराने की जगी उम्मीद, संसद में उठेगा मुद्दा

Ghatshila News : मऊभंडार स्मेल्टर प्लांट और माइंस को चालू कराने की जगी उम्मीद, संसद में उठेगा मुद्दा

jharkhand Hindi News : राज्यसभा सांसद व कोल एंड माइंस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आदित्य प्रसाद ने मजदूर नेताओं को भरोसा दिलाया कि मानसून के अगले सत्र में राज्यसभा में इस मुद्दे को गंभीरतापूर्वक उठाया जाएगा।

by Rajesh Choubey
Ghatshila News today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : सार्वजनिक क्षेत्र कि कम्पनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की मऊभंडार स्थित यूनिट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) के स्मेल्टर प्लांट और ताम्र खदानों को जल्द चालू कराने की एक बार फिर उम्मीद जग रही है। इसकी मांग को लेकर ताम्रनगरी के मजदूर नेताओं ने सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव के नेतृत्व में घाटशिला कॉपर मजदूर संघ के अध्यक्ष हरेश्वर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी, मुनीब शर्मा, पूर्वी मऊभंडार पंचायत के उप मुखिया रुपेश दुबे ने कोल एंड माइंस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह राज्यसभा के सदस्य आदित्य प्रसाद से मुलाक़ात की।

2019 से बंद है मऊभंडार प्लांट

इस दौरान मजदूर नेताओं ने बताया कि 2019 से ही मऊभंडार प्लांट बंद है जिससे स्थायी व अस्थाई कर्मियों के बीच मायूसी है। प्लांट बंद होने से सैकड़ों अस्थाई मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रबंधन महीना भर सभी को सही से काम उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। रोजगार के आभाव में स्थानीय युवा पलायन को मजबूर हो रहे हैं।

स्थायी कर्मी भी भविष्य को लेकर भय में

ठेका मजदूरों के बच्चों कि पढ़ाई एवं बेटियों कि शादी तक प्रभावित हो रही है। मऊभंडार टाउनशिप भी वीरान होता चला जा रहा है। स्थायी कर्मी भी भविष्य को लेकर भय में है। ऐसे में जरूरी है कि मऊभंडार प्लांट को चालू कराने की ठोस पहल की जाए। साथ ही बंद ताम्र खदानों को भी शुरु कराया जाए जिससे क्षेत्र में रोजगार बढ़े और खुशहाली आएं।

आदित्य प्रसाद ने दिया हरसंभव प्रयास का आश्वासन

सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने एचसीएल आईसीसी प्लांट व खदान को ताम्रनगरी का लाइफ लाइन बताते हुए इसे जरूरी बताया। मजदूर नेताओं के मांग पर राज्यसभा सांसद व कोल एंड माइंस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आदित्य प्रसाद ने यह भरोसा दिलाया कि मानसून के अगले सत्र में राज्यसभा में इस मुद्दे को गंभीरतापूर्वक उठाया जाएगा। साथ ही कोल एंड माइंस स्टैंडिंग कमेटी के मीटिंग में भी मऊभंडार प्लांट और माइंस के मुद्दे को उठाएंगे। आदित्य प्रसाद ने कहा कि ताम्र मजदूरों के हित में जो संभव होगा उसे जरूर करेंगे।

प्लांट के चलने से ही युवाओं को रोजगार संभव: उप मुखिया

उप मुखिया रुपेश दुबे ने कहा कि मऊभंडार प्लांट को जल्द चालू होना अति आवश्यक है। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि प्रयासरत है। मऊभंडार का समग्र विकास और युवाओं का रोजगार प्लांट के चलने से ही संभव है।

Read Also- CM Hemant Soren tribute late Ramdas Soren : CM हेमंत सोरेन ने घोड़ाबांधा पहुंचकर स्वर्गीय रामदास सोरेन के परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Leave a Comment