

Ramgarh (Jharkhand): झारखंड के रामगढ़ जिले में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहाँ पिछले पाँच दिनों से लापता एक सीसीएलकर्मी का शव उसकी कार के साथ तालाब से बरामद किया गया है। यह घटना कुज्जू ओपी क्षेत्र के नया मोड़ आरा कांटा हीरक मार्ग में हुई। गुरुवार को जैसे ही पुलिस ने कार और शव को निकाला, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पांच दिन से लापता थे मंसू साहू
मृतक की पहचान मंसू साहू (55) के रूप में हुई है, जो कुजू कोलियरी में बिजली मिस्त्री के पद पर कार्यरत थे। कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंसू साहू 16 अगस्त की रात अपनी वैगनआर कार (JH24A-9030) से घर लौट रहे थे। रात 11:00 बजे के बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला।

पुलिस व परिजन कर रहे थे तलाश
परिजनों ने तुरंत उनकी तलाश शुरू कर दी थी, और पुलिस भी इस तफ्तीश में जुट गई थी। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने तालाब में एक कार को डूबा हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। जब कार को बाहर निकाला गया, तो उसमें मंसू साहू का शव मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना है या इसके पीछे कोई और वजह है।
Also Read: Dhanbad News: धनबाद में 5 साल की बच्ची से छेड़खानी का आरोप, आक्रोशित लोगों ने दुकान में की तोड़फोड़
