Home » Jharkhand Assembly : झारखण्ड विधानसभा में शिक्षाविद् श्याम सुंदर महतो के प्रति जताई गई शोक-संवेदना

Jharkhand Assembly : झारखण्ड विधानसभा में शिक्षाविद् श्याम सुंदर महतो के प्रति जताई गई शोक-संवेदना

Jharkhand Hindi News : विधायक सुखराम उरांव की पहल पर हुआ कार्यक्रम। कार्यक्रम में शिबू सोरेन, रामदास सोरेन सहित कई दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि ।

by Rajeshwar Pandey
Jharkhand Assembly
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: झारखण्ड विधानसभा के मानसून पूरक सत्र में शिक्षाविद् श्याम सुंदर महतो के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की गई। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शोक-संवेदना का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा दिवंगत श्याम सुंदर महतो सहित अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय ख्याति प्राप्त व्यक्तियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। श्याम सुंदर महतो कोल्हान क्षेत्र के महान शिक्षाविद् और समाजसेवी थे, जिन्होंने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके कार्यों को लेकर चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा सदस्य सुखराम उराँव ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यानाकर्षण कराया था।

शिबू, रामदास सहित कई दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

विधानसभा सत्र के दौरान आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन, झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री रहे दिवंगत रामदास सोरेन, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मालिक और अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय ख्याति प्राप्त दिवंगतों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की गई। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा और हादसे के शिकार हुए दिवंगतों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की गई।

श्याम सुंदर महतो का कोल्हान क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय योगदान

विधायकों ने श्याम सुंदर महतो के कार्यों को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। सुखराम उराँव ने कहा कि श्याम सुंदर महतो का योगदान कोल्हान क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय है और उनके कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा सदस्यों ने श्याम सुंदर महतो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्याम सुंदर महतो के कार्यों को लेकर विधानसभा में चर्चा हुई और उनके योगदान को सराहा गया। विधानसभा सदस्यों ने कहा कि श्याम सुंदर महतो का जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

Read Also- Chaibasa Crime News : साइबर ठगी का नया तरीका : कृषि मंत्री के सचिव बनकर किसानों से पैसे मांगने की कोशिश

Related Articles

Leave a Comment