

RANCHI: रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में नकली विदेशी शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार साहू, सूरज कुमार ठाकुर, शिवम कुमार, पवन कुमार महतो और लखन साहू शामिल हैं। यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीन पुकार ने दी।

एसपी ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि राजोडेरा गांव स्थित एक बंद पड़े स्कूल भवन में नकली शराब तैयार की जा रही है।सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनमें संतोष कुमार साहू, सूरज कुमार ठाकुर और शिवम कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को नकली शराब बनाते समय रंगेहाथ दबोचा गया। पूछताछ में संतोष कुमार साहू ने खुलासा किया कि वे वर्ष 2018 से ही नकली शराब बनाने का धंधा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

