

चाईबासा: लगातार बारिश ने जगह-जगह बाढ़ की स्थिति ला दी है। नदियां उफान पर हैं और शहरी इलाकों में भी पानी भर गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां टीमरा गांव के लिमतुर टोला निवासी अभिराम चेरवा कोईना नदी में बह गया। वह शनिवार शाम को अपने दोस्तों के साथ बाजार गया था और वापसी के समय नदी पार करने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आ गया।

गोताखोर कर रहे तलाश, 36 घंटे बाद भी पता नहीं
स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोताखोरों को बुलाया। लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया है, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से युवक की तलाश जारी रखने का अनुरोध किया है।

गांव के लोग दुखी, युवक के डूबने की जता रहे आशंका
इस घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का मानना हैकि युवक डूब गया है। हालांकि निराशा के बीच उन्होंने अभी आस नहीं छोड़ी है। पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।

Read Also- Lohardaga Student Beating : शिक्षिका पर छात्र को पीटकर घायल करने का आरोप, थाने में शिकायत
