

Ramgarh News : भदानीनगर ओपी क्षेत्र स्थित वेंकटेश आयरन फैक्ट्री में सोमवार को एक मजदूर की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विजय बेदिया के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में मजदूरी करने गया था।

काम के दौरान एक हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे रामगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद भाजपा, आजसू और जेएलकेएम के नेता प्लांट पहुंच गए और गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया।

सात घंटे बाद बनी सहमति
करीब सात घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्लांट प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच समझौता हुआ। मृतक के परिवार को 11 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के दो सदस्यों को नौकरी देने पर सहमति बनी। इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ और शव का अंतिम संस्कार किया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मृतक विजय बेदिया गरीब परिवार से था और उसके परिवार की आजीविका अब संकट में है। इसलिए उन्हें मुआवजे के साथ-साथ स्थायी आजीविका की भी व्यवस्था चाहिए थी।
प्लांट प्रबंधन ने दिया भरोसा
फैक्ट्री प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी और भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को भी और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि ऐसे हादसे न दोहराए जाएं।
