Home » RANCHI NEWS: स्मार्ट सिटी कन्वेंशन सेंटर स्थल का सीएम हेमंत ने किया निरीक्षण, ये दिया निर्देश

RANCHI NEWS: स्मार्ट सिटी कन्वेंशन सेंटर स्थल का सीएम हेमंत ने किया निरीक्षण, ये दिया निर्देश

by Vivek Sharma
CM HEMANT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना लंबे समय से अधर में लटकी हुई है और अब राज्य सरकार इसके उपयोग को लेकर पुनः सक्रिय हुई है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कन्वेंशन सेंटर से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018 में इस परियोजना की शुरुआत हुई थी, जिसके अंतर्गत लगभग 5,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जाना था। लेकिन कार्य प्रारंभ होने के कुछ समय बाद ही यह परियोजना विभिन्न कारणों से बंद कर दी गई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य हित में इस अधूरी पड़ी परियोजना को दोबारा गति दी जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर की भविष्य में उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस और व्यावहारिक कार्य योजना तैयार की जाए, जिससे यह संरचना राज्य की विकासात्मक जरूरतों में सहायक बन सके। बता दें कि कन्वेंशन सेंटर जैसी आधारभूत संरचना का निर्माण राज्य में बड़े आयोजनों, सम्मेलनों और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक स्थायी मंच तैयार करेगा।

इनकी रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ सूरज कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles