

RANCHI : त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची-गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर सीमित अवधि के लिए चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं, ताकि त्योहार के दौरान परेशानी से बचा जा सके।

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल हर शनिवार 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2025 तक रांची से शाम 4:50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल हर रविवार 19 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे रांची पहुंचेगी।

