Home » Jamshedpur Crime : बाइक के नंबर के सहारे पकड़े गए जमशेदपुर में छिनतई करने वाले दोनों बदमाश, साकची से बरामद हुआ सोने का लॉकेट

Jamshedpur Crime : बाइक के नंबर के सहारे पकड़े गए जमशेदपुर में छिनतई करने वाले दोनों बदमाश, साकची से बरामद हुआ सोने का लॉकेट

डीएसपी हेडक्वार्टर वन ने दी जानकारी, सोनारी के मरीन ड्राइव पर ट्रक चालक के साथ हुई थी घटना

by Mujtaba Haider Rizvi
sonari chain snatching jamshedpu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime : सोनारी थाना क्षेत्र में डोबो पुल के पास ट्रक चालक नवीन कुमार के साथ हुई छिनतई की वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी। मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने नवीन के गले से सोने का लॉकेट (ताबीज) चेन समेत छीन ली और फरार हो गए थे। इसके बाद सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
डीएसपी ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ट्रक चालक ने डोबो पुल के पास ट्रक रोका और वह पेशाब करने के लिए गाड़ी से उतर गया। इसके बाद जैसे ही वह गाड़ी पर चढ़ा। दोनों बदमाश बाइक से ट्रक के पास पहुंचे और इनमें से एक बदमाश ट्रक की केबिन में चढ़ गया और चालक के गले से सोने का लॉकेट छीन कर फरार हो गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसी दौरान बदमाशों की बाइक का नंबर सामने आया, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक का नाम विक्की सिंह है, जो गोलमुरी सर्कस मैदान का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी हरदीप सिंह बजरंग नगर, गोलमुरी का रहने वाला है।

डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और सोने की ताबीज को साकची में छुपाने की जानकारी दी। पुलिस ने वहां से लॉकेट बरामद कर लिया है, जिसका वजन तीन ग्राम बताया गया है।

गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी जेल जा चुके हैं। पीड़ित चालक नवीन कुमार बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं और ट्रक लेकर जमशेदपुर आए थे, तभी डोबो पुल के पास यह वारदात हुई।

Read also Jamshedpur Tata Steel Bonus : टाटा स्टील में कर्मचारियों को 16.68% बोनस, 6 सितंबर को खाते में आएगी राशि

Related Articles

Leave a Comment