Home » RANCHI NEWS: DC ने की भू-राजस्व कार्यों की समीक्षा, 30 अगस्त तक शिविर लगाने का निर्देश

RANCHI NEWS: DC ने की भू-राजस्व कार्यों की समीक्षा, 30 अगस्त तक शिविर लगाने का निर्देश

by Vivek Sharma
DC OFFICE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को भू-राजस्व कार्यों से संबंधित एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिशोधन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन, दाखिल-खारिज वादों की स्थिति और आगामी योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने 1 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक पंजी-2 में सुधार के लिए परिशोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि 30 अगस्त को शिविर का आयोजन कर निष्पादित मामलों के आवेदकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाए।

सीओ को समयसीमा में निष्पादन का आदेश

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 90 दिनों से अधिक लंबित आपत्ति सहित और 30 दिनों से अधिक लंबित आपत्ति रहित दाखिल-खारिज वादों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। सभी अंचल अधिकारियों को समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निष्पादन का आदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा, जिला प्रशासन का उद्देश्य है पारदर्शी, त्वरित एवं सुगम राजस्व सेवा प्रदान करना। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जनहित में तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया।

ये रहे मौजूद

बैठक में अपर समाहर्ता, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, उप समाहर्ता भूमि सुधार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment