

बोकारो: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में तैनात चंदनकियारी के रहने वाले CRPF जवान मिलन सिंह राजपूत का इलाज के दौरान निधन हो गया। भोजूडीह दामोदपुर (चंदनकियारी थाना क्षेत्र) के रहने वाले मिलन ने वर्ष 2020 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था।

ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
रिपोर्ट के अनुसार, 7 अगस्त को ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ का वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में मौके पर ही तीन जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 18 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चंदनकियारी के जवान मिलन सिंह राजपूत भी शामिल थे।

छुट्टी पर आने वाले थे घर
मिलन सिंह 8 अगस्त को छुट्टी पर अपने घर आने वाले थे, लेकिन उससे एक दिन पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

