

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित अमेरिकी-भारतीय पत्रिका सिलिकॉन इंडिया मैग्जीन (SiliconIndia Magazine) ने बड़ी पहचान दी है। पत्रिका ने विश्वविद्यालय को भारत के शीर्ष 10 मीडिया एवं जनसंचार महाविद्यालयों-2025 में शामिल किया है। यह उपलब्धि अरका जैन विश्वविद्यालय के मिशन को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य भविष्य के पत्रकारों, कहानीकारों और संचारकों को तैयार करना है।

विश्वविद्यालय का मीडिया और जनसंचार विभाग केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देने पर केंद्रित है। पाठ्यक्रम को विशेष तौर पर डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को मीडिया के सिद्धांत के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण, मीडिया संगठनों में इंटर्नशिप और इंडस्ट्री-नेतृत्व वाले वर्कशॉप्स के माध्यम से वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

वैश्विक अनुभव वाले फैकल्टी सदस्यों का नेतृत्व
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नेतृत्व यूनिवर्सिटी के मानविकी संकाय के डीन और विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल अमीन कर रहे हैं। उन्हें अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से संबद्ध बयान कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय शिक्षण का अनुभव प्राप्त है। विभाग में कुल चार फैकल्टी सदस्य हैं, जिनमें से दो को वैश्विक अनुभव प्राप्त है। डॉ. राहुल अमीन ने कहा कि “हम यहां केवल मीडिया प्रोफेशनल्स नहीं, बल्कि ऐसे संचारक तैयार करते हैं जो अपनी क्षेत्रीय जड़ों से जुड़े हों और वैश्विक दृष्टिकोण भी रखते हों।”

छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं
विश्वविद्यालय छात्रों को 15 से अधिक इंडस्ट्री-प्रासंगिक कौशल सिखाता है। यहां एप्पल आईमैक (Apple iMac) मीडिया लैब्स, एडवांस्ड एडिटिंग सूट्स और ‘एजेयू टीवी’ एवं ‘एजेयू रेडियो तरंग’ जैसे छात्र-प्रेरित प्लेटफॉर्म्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए छात्र पॉडकास्टिंग, सिनेमैटोग्राफी और डिजिटल स्टोरीटेलिंग का वास्तविक अनुभव प्राप्त करते हैं।
छात्रों को न्यूज रूम, टीवी स्टूडियो, प्रोडक्शन हाउस और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सीधा अनुभव देने के लिए नियमित रूप से मीडिया इंडस्ट्री विज़िट्स भी कराया जाता हैं। यह सब छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल को मजबूत करने में मदद करता है, ताकि वे भविष्य में सफल पेशेवर बन सकें।
