

Jamshedpur : सीतारामडेर थाना क्षेत्र के छायानगर में गुरुवार की देर रात हुए राहुल हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी छाया भुइयां के आवेदन पर तीन लोगों के नामजद जबकि दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने नामजद आरोपियों शुभम वर्मा, सूरज कुमार रवि और संतोष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों, शुभम वर्मा, सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निर्मल नगर का रहने वाला है। जबकि संतोष कुमार सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के ही चंडी नगर ह्यूम पाइप इलाके का रहने वाला है। सूरज कुमार रवि मानगो थाना क्षेत्र के दाई गुड्डू का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। हत्या की इस घटना में शामिल दो अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना घटी थी। ठेला चालक राहुल भुइंया (30 वर्ष) की पड़ोसियों ने लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसे चोर समझकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, देर रात करीब 1.30 बजे राहुल शौच के लिए घर से बाहर निकला था। तभी शिवम शर्मा और अन्य युवकों ने उसे पकड़कर मारपीट की। गंभीर चोटों के कारण उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी शुरू की।
पुलिस ने मृतक की पत्नी छाया भुइंया के बयान पर शुभम वर्मा, सूरज कुमार रवि और संतोष कुमार श्रीवास्तव को नामजद करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है। इन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है। मृतक राहुल अपने पीछे पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। हत्यारोपी शुभम का आरोप है कि मृतक राहुल और उसके साथी उसकी दुकान से रात को लोहा चोरी कर रहे थे। इस पर विवाद हुआ और मारपीट हुई। इस मामले में शुभम के आवेदन पर पुलिस ने राहुल, अविनाश और विक्की के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश कर रही है।
