Home » Jamshedpur Horticultural Society AGM : हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ने पेश की ‘रतन टाटा’ के नाम गुलाब की नई किस्म, सुमिता नूपुर बनीं अध्यक्ष

Jamshedpur Horticultural Society AGM : हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ने पेश की ‘रतन टाटा’ के नाम गुलाब की नई किस्म, सुमिता नूपुर बनीं अध्यक्ष

* सोसायटी की AGM में नई कार्यकारिणी की घोषणा, कई बड़े ऐलान और बागवानी को बढ़ावा देने की मुहिम जारी रखने का संकल्प, इस साल फ्लॉवर शो 28 दिसंबर से ...

by Anand Mishra
Jamshedpur Horticultural Society AGM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर की बागवानी को एक नई दिशा देने की दिशा में सतत् प्रयत्नशील ‘हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ऑफ जमशेदपुर’ (HSJ) की नौवीं वार्षिक आमसभा (AGM) शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई ऑडिटोरियम में हुई। सभा में न केवल पिछले साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, बल्कि भावी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

Also Read : RANCHI NEWS: पूर्व मंत्री एनोस एक्का को 7 साल की सजा, पत्नी समेत कई अन्य पर भी लगा जुर्माना

चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन समेत तीन नए सदस्यों का स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने सोसायटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) व सोसायटी के नए संरक्षक डीबी सुंदर रामम का स्वागत किया। इसके साथ ही, उन्होंने तीन नए सदस्यों का भी स्वागत किया जो पहली बार एजीएम में शामिल हुए।

सुमिता नूपुर ने पिछले साल की गतिविधियों पर गर्व व्यक्त किया, जिसमें 34वां वार्षिक फ्लावर शो और 41वीं रोज़ कन्वेंशन शामिल थी। उन्होंने बताया कि इस बार के फ्लावर शो में टिकटों की बिक्री का रिकॉर्ड बना, जबकि रोज़ कन्वेंशन में देशभर से 230 से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि सोसायटी ने मालियों के लिए नि:शुल्क कार्यशालाएं भी आयोजित कीं।

‘रतन टाटा’ के नाम पर नया गुलाब

सोसायटी की महासचिव डॉ. अनुराधा मोहापात्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल के फ्लावर शो में 85,000 से ज़्यादा लोग आए, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने ‘गार्डन ऑफ़ द ईयर’ प्रतियोगिता में शानदार भागीदारी पर भी खुशी जताई। उन्होंने यह भी बताया कि संजय मुखर्जी द्वारा विकसित गुलाब की एक नई किस्म को स्व. रतन टाटा को समर्पित करते हुए उन्हीं के नाम पर रखा गया है, जिसे अखिल भारतीय रोज़ शो के दौरान जारी किया गया था।

डॉ. मोहापात्रा ने सोसायटी के पूर्व संरक्षकों कैप्टन धनंजय मिश्रा और चाणक्य चौधरी के प्रति उनके वर्षों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी प्रायोजकों, प्रदर्शकों, सदस्यों और मीडिया को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

35वां फ्लॉवर शो 28 दिसंबर से

सोसायटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने अपने संबोधन में सोसायटी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस क्रम में उन्होंने निकट भविष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तारीखों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 35वां वार्षिक फ्लॉवर शो आगामी 28 दिसंबर से आरंभ होगा, जो 1 जनवरी 2026 तक चलेगा। वहीं, दो दिवसीय ‘गार्डन ऑफ़ द ईयर’ का आयोजन 10 जनवरी से किया जायेगा। सभा के समापन से पूर्व नई कार्यकारी समिति की घोषणा की गई, जो अगले तीन साल (2025-2028) तक काम करेगी।

नई कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारी

  • अध्यक्ष : सुमिता नूपुर
  • उपाध्यक्ष : प्रणय सिन्हा, कर्नल अर्नेस्ट पॉल, अश्विनी श्रीवास्तव
  • महासचिव : डॉ. अनुराधा मोहापात्रा
  • संयुक्त सचिव : जयंत घोष, कृष्णेंदु शॉ
  • कोषाध्यक्ष : बिपिन कुमार
  • सहायक कोषाध्यक्ष : जगदीप सिंह सैनी
  • समन्वयक : मनोज कुमार, ज्योति हंसदा।

Related Articles

Leave a Comment