Sahibganj (Jharkhand) : झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के हरिणचरा मोड़ के पास मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पुल की दीवार से टकरा गई, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दहला निवासी मो. आरिफ (25 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी मो. चांद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मो. आरिफ, मो. चांद और उनका दोस्त फुरकान स्कूटी से साहिबगंज से बोरियो जा रहे थे। रास्ते में हरिणचरा के पास फुरकान चाय पीने के लिए स्कूटी से उतर गया। इसी दौरान आरिफ और चांद स्कूटी लेकर आगे बढ़े और पुल की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पुल की दीवार से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पुल से नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला
राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार और ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद मो. आरिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि मो. चांद की कमर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिवार और मोहल्ले में मातम
हादसे की खबर मिलते ही स्वजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां डा. पिंकू चौधरी ने जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।