Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले के लातेहार प्रखंड स्थित टेमकी गांव में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां जतरा मेला में चाऊमिन खाने के बाद अचानक 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी को आनन-फानन में लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। राहत की बात है कि अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
जतरा मेले में चाऊमिन खाने से बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, टेमकी गांव में जितिया पर्व के बाद बुधवार को जतरा मेला का आयोजन हुआ था। मेले में बच्चों ने चाऊमिन खाई। देर शाम अचानक कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।
जनप्रतिनिधियों ने तुरंत पहुंचाई मदद
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव और पूर्व मुखिया राजेश उरांव को सूचना दी। दोनों जनप्रतिनिधियों ने तुरंत सदर अस्पताल से समन्वय कर एम्बुलेंस की व्यवस्था की और सभी बीमार बच्चों को देर रात अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने दी राहतभरी खबर
सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने सभी बच्चों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे गंभीर स्थिति में थे, जबकि अधिकतर हल्के लक्षणों से ग्रसित थे। इलाज के बाद अब सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।
Read Also- Garhwa News : गढ़वा में आवारा कुत्तों का आतंक, 10 बकरियों को मार डाला, पशुपालक को भारी नुकसान