Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर को हुरलंग के पास बनी दो अवैध फ्लैटों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया, जिससे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सका। इनमें से एक फ्लैट के मालिक शैलेश कुमार ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के उनके घर को तोड़ दिया। उनका कहना है कि प्रशासन की टीम सीधे उनके फ्लैट पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई।
शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई का कारण एक शिकायत थी। शैलेश कुमार ने बताया कि उनके पिता ने सेफ्टी टैंक के ऊपर घर बना लिया था, जिसके कारण सेफ्टी टैंक टूट गया था। जब वह इसकी शिकायत लेकर थाना पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने उन्हें एसडीओ के पास जाने की सलाह दी।
एसडीओ ने मामले की जांच-पड़ताल की और पाया कि वह जमीन सरकारी थी, जिस पर अवैध कब्जा किया गया था। जांच के बाद, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का फैसला किया और शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध फ्लैटों को तोड़ दिया। इस कार्रवाई से भू-माफियाओं और अवैध कब्ज़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
Read Also: Jamshedpur FC: पिता की सीख से जेएफसी डिफेंस तक, सार्थक ने बताया अपना फुटबॉल सफर