Garhwa (Jharkhand) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में गढ़वा में समुदाय के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी तख्ती और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन में शामिल शौकत कुरैशी और मासूम खान ने इसे अन्याय बताते हुए कहा कि यह सरासर गलत है कि पैगंबर मोहम्मद का नाम लेने पर प्राथमिकी की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि अगर ऐसा होता रहा तो आगे चलकर ‘अल्लाह हू अकबर’ कहने पर भी रोक लग सकती है।
‘जेल जाने को तैयार हैं’
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता है तो हम सभी मुसलमान जेल जाने के लिए तैयार हैं। हम मोहम्मद से मोहब्बत करने वाले हैं, और इसे किसी भी हाल में छोड़ नहीं सकते।”
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया नहीं बदला तो उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में सेराज खान, तुफैल खलीफा, अब्दुल रसीद, इस्तेखार अंसारी, आसिफ खान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
Read Also: Garhwa Road Accident : गढ़वा में बाइक और बोलेरो की टक्कर, नानी-नाती की मौत, युवक गंभीर