जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जमशेदपुर से रांची के लिए रवाना हो गया है। ये वहां चल रहे डिफेंस एक्सपो में शनिवार को होने वाली ईस्ट टेक संगोष्ठी 2025 में शामिल होंगे।
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि यह एक रक्षा (डिफ़ेंस) एक्सपो है, जो झारखंड में पहली बार आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में रक्षा और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े रोज़गार और व्यवसायिक अवसरों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय उद्योगों को नई संभावनाओं से जोड़ना है।
इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उद्योगपति, उद्यमी और विशेषज्ञ शामिल हैं। इसका उद्देश्य संगोष्ठी में भाग ले रहे प्रमुख हितधारकों के साथ सहयोग, निवेश और ज्ञान-विनिमय के अवसर तलाशना है। इस अवसर पर चैम्बर के प्रेसिडेंट विजय आनंद मूनका ने कहा कि ईस्ट टेक संगोष्ठी नवाचार, रक्षा और साझेदारी का एक प्रमुख मंच बन चुकी है।
हमारी यह यात्रा तकनीक-आधारित विकास को प्रोत्साहित करने और झारखंड सहित पूर्वी राज्यों के साथ मज़बूत संबंध बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधिमंडल पैनल चर्चाओं, उत्पाद प्रदर्शनों और बी2बी बैठकों में भाग लेकर उभरती तकनीकों और संयुक्त उपक्रमों की संभावनाओं पर चर्चा करेगा।
Jamshedpur News : चैंबर के प्रतिनिधियों में ये हैं शामिल
रांची रवाना होने वाले सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों में विजय आनंद मूनका (अध्यक्ष), मानव केडिया (महासचिव), पुनीत कौंटिया (उपाध्यक्ष – उद्योग), एडवोकेट राजीव अग्रवाल (उपाध्यक्ष – कर एवं वित्त), विनोद शर्मा (सचिव – उद्योग), दिनेश मकानी, अभिषेक काबरा, शैलेश मोदी, राजीव अग्रवाल, सीए प्रतीक अग्रवाल, प्रदीप देबुका, अभिषेक भलोटिया, रोहित केजरीवाल, विवेक अग्रवाल, पीयूष गोयल, जगदीश अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल, रोहित काबरा, आकाश मोदी, हर्ष अग्रवाल (उपाध्यक्ष उद्योग निर्वाचित 25–27), शुभम सेन, आकाश भदानी, प्रांजल सरावगी, महेश सांघी, वत्सल नागेलिया, सुमन नागेलिया, रोहित खेमका, निलय मकानी, रितेश सांघी, सोनू बिंद्रा, विशाल अग्रवाल, अन्मोल कुमार, अरविंद केडिया, अजय अग्रवाल, विनायक नागेलिया, अभिषेक चोपड़ा, किशन मंडाना, रुशभ मेहता और माधव अगीवाल।