Home » Jamshedpur News : पोटका में 92 लाख रुपये की लागत से मुक्तेश्वर धाम हरिणा का होगा कायाकल्प, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

Jamshedpur News : पोटका में 92 लाख रुपये की लागत से मुक्तेश्वर धाम हरिणा का होगा कायाकल्प, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

Jamshedpur News in Hindi: शिव सागर तालाब के चारों ओर स्नान घाट, चेयर-कुर्सी, पेवर्स ब्लॉक, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट और अन्य सुविधाएं बनाई जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
potka harina mukteshwarr dham
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : पोटका प्रखंड के हरिणा स्थित मुक्तेश्वर धाम का कायाकल्प होने जा रहा है। पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग से स्वीकृत 92 लाख रुपये की लागत से यहां सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य शुरू हुआ है। शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।

इस योजना के तहत शिव सागर तालाब के चारों ओर स्नान घाट, चेयर-कुर्सी, पेवर्स ब्लॉक, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट और अन्य सुविधाएं बनाई जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुक्तेश्वर धाम पोटका क्षेत्र का आस्था और इतिहास से जुड़ा केंद्र है। हर साल यहां हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनके प्रयासों से इस धाम का कायाकल्प हो रहा है, जिससे भक्तों और पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों का विकास उनकी प्राथमिकता है।

मुक्तेश्वर धाम हरिणा परिसर में बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण भी स्वीकृत हो गया है। इसके पूर्ण होने पर यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व का संगम बनेगा। परिसर में मीना बाजार और पार्किंग एरिया के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं होंगी।

शिलान्यास समारोह में झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, मुखिया सरस्वती मुर्मू, असीत सरदार, ग्राम प्रधान ब्रजांकन दंडपाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read also Jamshedpur News : कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन से रेल यातायात ठप, टाटानगर से कई ट्रेनें रद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Related Articles

Leave a Comment