Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने जमीन और फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी नसीम शेख को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नसीम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी कागजात के आधार पर लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये वसूले, लेकिन किसी को भी जमीन या फ्लैट नहीं दिया।
यह कार्रवाई उस समय हुई जब मानगो निवासी आयशा परवीन ने अर्बन लेडर बिल्डर के मालिक नसीम शेख और उसके साथियों पर धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कराया। आयशा परवीन का आरोप था कि नसीम ने उनसे 28 लाख 70 हजार रुपये लिए, लेकिन फ्लैट नहीं दिया और रकम हड़प ली।
पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस दल ने शनिवार को छापेमारी कर नसीम को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से यस बैंक का वेंचर वीजा इन्फिनिट बिजनेस कार्ड, इंडस्ट्रियल बैंक का टाइटेनियम डेबिट कार्ड, बैंक ऑफ इंडिया का प्लैटिनम रुपे कार्ड, टाटा मोटर्स का टेंपररी कार्ड, परवेज अख्तर के नाम से एमएनएसी की रसीद और एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया।
पूछताछ में नसीम ने अपना अपराध कबूल किया और आयशा परवीन से लिए गए 28 लाख 70 हजार रुपये की बात भी स्वीकार की। गिरफ्तार नसीम को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।
Read Also: Chaibasa Gangrape News : महिला के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार