Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना पुलिस ने पशुओं की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन को जब्त किया है। इस वैन में चार गोवंशीय पशु लदे थे। पुलिस ने वैन के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है, जबकि मामले में एक अन्य आरोपी फरार है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने वैन को घेरा
थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात पशु तस्कर एक पिकअप वैन से पशुओं को चक्रधरपुर से सोनुआ की ओर ले जा रहे हैं। सूचना का सत्यापन करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई।
ओडिशा के हैं गिरफ्तार आरोपी
शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए थाना गेट के पास उक्त वैन को रोक लिया। वैन का नंबर ओडी 04 एफ 5957 है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पिकअप वैन और उसमें लदे सभी चार पशुओं को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक शरत चंद्र महांता (41), जो ओडिशा के क्योंझर जिले का निवासी है, और खलासी लक्ष्मण बारिक (36), जो ओडिशा के जाजपुर जिले का निवासी है, को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामला दर्ज
चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तस्करी के इस रैकेट का एक अन्य अभियुक्त नितीश यादव, निवासी कुदलीबाड़ी, चक्रधरपुर, मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
READ ALSO: RANCHI CRIME NEWS: रांची में जुआ अड्डे पर छापेमारी, 18 जुआरी गिरफ्तार