Jamshedpur : जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटा स्टील गेट के पास शनिवार को सुबह बड़ा हादसा टल गया। ओडिशा के क्योंझर से दुर्गापुर जा रहा एक ट्रक अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस ट्रक पर आयरन ओर लदा था। ट्रक जैसे ही टाटा स्टील गेट के नजदीक पहुंचा, उसका टायर फट गया। अचानक हुए धमाके से ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी वक्त एक बोलेरो वाहन तेज गति में ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। टक्कर से बचने के दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और इसी बीच उसका टायर भी फट गया। इसके चलते ट्रक सीधे डिवाइडर से जा टकराया।
गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगाकर ट्रक को सड़क किनारे हटवाया गया और यातायात सामान्य कराया गया।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इस हादसे में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। चालक ने कहा कि अगर बोलेरो वाहन ने सही तरीके से ओवरटेक किया होता तो यह हालत नहीं बनती।